Extraction (2020)
Extraction - हेलो फ्रेंड्स तो आज मैं बात करने वाला हूं नेटफ्लिक्स पर ऑफीशियली रिलीज हुआ ट्रेलर Extraction फिल्म कि कुछ डिटेल्स के बारे में. चलिए बिना टाइम वेस्ट किए हुए बात करते हैं 3 मिनट के फिल्म की ट्रेलर के बारे में.
पहले इस फिल्म में मनोज बाजपाई जिस कैरेक्टर का रोल प्ले करने वाले थे उस कैरेक्टर का रोल अब पंकज त्रिपाठी कर रहे हैं लेकिन यह अच्छा होता कि पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपाई दोनों इस फिल्म में एक साथ काम करते इन दोनों को आमने सामने कर दिया जाता. यानी कि जो रोल बांग्लादेश के ड्रग लॉर्ड को दिया क्या वह मनोज बाजपाई को दे देनी चाहिए थी.CLICK HERE
परंतु ऐसा लगता है कि मनोज बाजपाई की डेट मैच ना की हो जिस कारण से उन्हें इस फिल्म में रोल नहीं मिल पाया. पर जो भी हो पंकज त्रिपाठी के साथ साथ हम इस फिल्म में रणदीप हुड्डा का कैरेक्टर भी देखने वाले हैं और इन दोनों ही कैरेक्टर को इस फिल्म में देखकर यह बात साफ साफ पता चल गई कि इन दोनों का काम फिल्म में ज्यादा समय तक नहीं होगा.
रही बात फिल्म की प्लॉट की तो पहले यह डिटेल्स थोड़ी अलग थी जिसमें हमें बस यही लग रहा था कि बांग्लादेश के ड्रग लॉर्ड के बेटे को कोई मारना चाहता है जिसकी प्रोटेक्शन के लिए क्रिस हेम्सवर्थ की टीम को हायर किया जाता. लेकिन ट्रेलर देखकर अब बहुत सी चीजें बदल गई हैं जिसमें हम साफ-साफ से समझ सकते हैं कि पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर जो इंडिया से बिलॉन्ग करता उसी के बेटे को उठाकर इंडिया से बांग्लादेश शिफ्ट कर दिया जाता है.
यानी किडनैपिंग के तौर पर मतलब कि बांग्लादेश के ड्रग लॉर्ड का पूरा का पूरा रास्ता क्लियर हो जाए और पंकज त्रिपाठी का करैक्टर जो कि जेल में है अपने ड्रग्स के धंधे को बंद कर दे लेकिन पंकज त्रिपाठी अपना दिमाग काफी ज्यादा लगा कर काफी ज्यादा हाई प्रोफाइल ब्लैक कमांडो फोर्स को हायर करते हैं जिसने अपनी नौकरी छोड़ दी होगी.
वह ऐसे ही बहुत सारे खतरनाक मिशन को अंजाम देता. लेकिन इस सीन में क्रिस हेम्सवर्थ का कैरेक्टर सारी की सारी सिचुएशन को बहुत ही सीरियसली ले लेता है, क्योंकि इस बार बात है बच्चे की जिस बच्चे का कनेक्शन क्रिस हेम्सवर्थ के कैरेक्टर के साथ बहुत ही अच्छी तरीके से जुड़ता है क्योंकि हमें ट्रेलर में एक कुछ एंगल क्रिस हेम्सवर्थ की बेटे की भी दिखाई पड़ती है.
जिसके साथ किसी ना किसी तरह की ट्रेजडी हुई होगी क्रिस हेम्सवर्थ नहीं चाहते कि उसी तरीके का कुछ इस बच्चे के भी साथ हो और इसलिए अपनी जान पर खेलकर और अपनी टीम के खिलाफ जाकर इस बच्चे को बचाए ताकि जिस मिशन में वह पहले फेल हुए थे जिसके कारण वह अपने बेटे से कभी नहीं मिल पाए तो हो सकता इस बार वह इस बच्चे को बचा कर वह सारी की सारी सिचुएशन ठीक कर दे.
यानी की गारंटी यह भी नहीं कि क्रिस हेम्सवर्थ की कैरेक्टर फिल्म के एंड में जिंदा बचेगा भी या नहीं. तो इस ट्रेलर को देखकर काफी सिंपल तरीके से फिल्म का प्लॉट पता चल जाता है यानी फिल्म का पूरा पूरा फोकस फिल्म का एक्शन सीक्वेंस पर ही रहेगा और कहानी के कुछ ऐसे पॉइंट पर जहां पर हम यह सोचने पर मजबूर हो जाएं कि क्रिस हेम्सवर्थ आगे जाकर क्या डिसीजन लेते हैं नहीं तो यह भी हो सकता है कि रणदीप हुड्डा का कैरेक्टर वहीं बांग्लादेश के ड्रग लॉर्ड के तरफ से हायर किया गया है उस बच्चे को मारने के लिए और दूसरी तरफ आ जाएं.CLICK HERE
डेविड हार्वर के कैरेक्टर पर तो यह देख कर यह साफ साफ पता चल जाती है कि वह एक सीआईए एजेंट हैं जो यहां पर क्रिस हेम्सवर्थ को समझाने आए हैं कि वह इन झमेला में ना पड़े और खुद को इन मुसीबत से निकाल ले पर होगा कुछ उल्टा पर हो सकता है कहीं नाकहीं डेविड हार्वर काफी कैरेक्टर किसी ना किसी ड्रग लॉर्ड के साथ मिला हो पर पूरे टेलर को लेकर बैक डाउन करने जैसा कुछ भी नहीं है.
क्योंकि ऑलरेडी हमें काफी कुछ इस ट्रेलर में ही समझ में आ जाती है हॉट फिल्म को पूरी तरीके से बहुत ज्यादा सिंपल रखा गया है जिसमें ज्यादा दिमाग लगाने की भी कोई जरूरत नहीं है लेकिन हां अगर पूरी ट्रेलर की बात करें तो पूरी ट्रेलर देखकर फिल्म काफी इंटरेस्टिंग लग रही है और फिल्म का बजट भी जिसे नेटफ्लिक्स और रूसो ब्रदर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. खैर तो वेट करते हैं 24 अप्रैल का जिस दिन यह फिल्म रिलीज हो जाएगी.
Extraction Movie Trailer
Disclaimer
हम अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह की कॉपीराइट सामग्री या फिर किसी भी तरह की डाउनलोड लिंक्स उपलब्ध नहीं करते हैं, और Theindupatrika किसी भी तरह की पायरेसी कंटेंट का समर्थन या बढ़ावा नहीं देती है. ऐसी साइट से मूवी या फिर किसी भी पायरेटेड सामग्री डाउनलोड करना अवैध है. हमारा यह सुझाव है की आप फिल्म को थिएटर, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, जिओ सिनेमा आदि जैसे जगह पर देखे.
