Strange Things Season 04
Stranger Things - हेलो फ्रेंड तो आज मैं बात करने वाला हूं Stranger Things के सीजन 4 टीजर के अनाउंसमेंट के बारे में चलिए देखते हैं क्या डिटेल्स निकल कर आई है इसके season-4 से रिलेटेड. अभी सीजन 4 के टीजर में हमने ऐसी कई बातें देखी जिससे कुछ बातें साफ होती है लेकिन उससे पहले हम बात कर लेते इसके रिलीजिंग डेट की जिसकी कंफर्मेशन अभी तक नहीं की गई है और रयूमर के हिसाब से हमें सीजन 4 2020 के एंड में देखने को मिलेगा.
अगर देखा जाए तो मेरा अंदाजा है कि यह ना तो 2020 के एंड में हो सके तो शायद 2021 के एंड में देखने को मिल सकता है. क्योंकि इससे पहले कि पॉसिबिलिटी बिल्कुल ना के बराबर है. यह आपको भी ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि Stranger Things के पहले भी सीजन शो निकल कर आए थे तो उनमें आपको उसकी डेट के बारे में बहुत अच्छे से पता होगी और अगर नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि सीजन 1 को निकाला गया था 2016 में और रही बात सीजन 2 की तो वह निकली थी 2017 में.
फिर उसके 1 साल के बाद हमें देखने को मिला था सीजन 3 ऐसा क्यों हुआ था उसकी हम थोड़ा देर बात कर लेते हैं. तो सीजन वन और सीजन 2 के मुकाबले season-3 को बहुत ही अच्छी तरह से बनाया गया था. यहां पर मैं बात उसके डायरेक्शन और ग्राफिक्स की जो कि बहुत ही ज्यादा कमाल के थे जिसे हमें यह बात साफ साफ पता चल जाती है कि सीजन 3 में कितने ज्यादा पैसे लगाए गए हैं.
क्योंकि सीजन 3 का बजट बहुत ही ज्यादा था और ऐसा ही season-4 के साथ भी होगा क्योंकि season-4 1 साल के गैप से पहले तो आने वाला है नहीं अगर इसके प्रोडक्शन को होने तक पहले शुरू कर दिया जाता है तो 2021 के स्टार्ट के महीने के ही होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो 2021 के मीड में ही आपको सीजन फॉर देखने को मिलेगा उससे पहले नहीं.
यहां तक आपको यह समझ में आ गया है कि सीजन फोर आपको किस ईयर में देखने को मिलेगा. तो हम आगे आते ही सीजन 4 की टीजर के ऊपर इसमें दिखाया गया स्ट्रेंजर थिंग्स फॉर का लोगो जो कि ब्लिंक होकर पहुंच जाता upside-down वाली दुनिया में और सब को चौंका देता है इस वीडियो के एंड में जिसमें यह बात कंफर्म कर दी गई है इस बार season-4 हॉकिंस में नहीं होकर हॉकिंस के बाहर होगा.
हमें कुछ ऐसे ही हिंट्स टाइटल के बैकग्राउंड से मिलती है अगर आप उसके टाइटल पर नजर डाले तो उसमें नजर आता है वेलकम टू हॉकिंस का बोर्ड और पीछे हॉकिंस के घर को दिखाया जाता हम न्यूज़पेपर को देख सकते हैं जिसमें शायद हॉकिंस के ही शहर की डिटेल्स दी गई थी जिसे हमने season 3 के एंड में देखा था पर उसमें सबसे ज्यादा अजीब चीज है यहां पर कि क्लॉक.
अगर इस टीजर मैं अगर हमारा ध्यान खींचता है तो वह है इसके बैकग्राउंड में घड़ी की आवाज जिससे कि यह बात बिल्कुल साफ हो जाती है कि हमें सीजन 4 में देखने को क्या मिलेगा अब्सोल्युटली मैं बात कर रहा हूं टाइम ट्रैवल के बारे में. जैसा कि पिछले सीजन में अब जितने लोगों की भी मौत हुई है हो सकता इस सीजन में टाइम ट्रेवल के होने के कारण उन्हें फिर से जीवित किया जा सकता है और हां उसमें होपर भी हो सकते हैं.
कहीं ना कहीं हमें इससे यह भी हिंट मिलती है कि इस बार season-4 कौन सा साल को दिखाया जाएगा मुझे जहां तक लगता है इसमें ज्यादातर के चांसेस 1986 के ही लगते हैं क्योंकि जिस टाइम पर रसिया में इंवेंट हुआ था जिससे कि सीजन 3 में रशियन को दिखाने का मतलब भी यही है जिससे हमें सीधे-सीधे यह बात पता चल जाती है कि यासीन स्ट्रेंजर थिंग्स के टाइम लाइन में भी जगह लेगी रशियंस कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं वहां पर जहां पर अपसेट डाउन का डोर खोला है.
Stranger Things Teaser
Disclaimer
हम अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह की कॉपीराइट सामग्री या फिर किसी भी तरह की डाउनलोड लिंक्स उपलब्ध नहीं करते हैं, और Theindupatrika किसी भी तरह की पायरेसी कंटेंट का समर्थन या बढ़ावा नहीं देती है. ऐसी साइट से मूवी या फिर किसी भी पायरेटेड सामग्री डाउनलोड करना अवैध है. हमारा यह सुझाव है की आप फिल्म को थिएटर, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, जिओ सिनेमा आदि जैसे जगह पर देखे.
