चीन के बारे में अजीबो-गरीब बातें (Weird facts about China in Hindi)
Weird facts about China in Hindi - दोस्तों जब भी आप चीन का नाम सुनते हैं तब आपके दिमाग में सबसे पहला नाम आता होगा सस्ता सामान मांसाहारी चीनी लोग वहां की वामपंथी सरकार ब्रांडेड चीजों की कॉपी या अभी हाल ही में फैला कोरोना वायरस.
दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि खींचे चले तो चांद तक वरना शाम तक इसका मतलब यह है कि चीन कपड़े से लेकर गाड़ी तक हर चीज की कॉपी बनाता है, सिर्फ यही नहीं नकली मांस और नकली चावल तक बनाता है. आपको जानकर हैरानी होगी औरतें जो बालों में रबर बैंड लगाती है वो ज्यादातर यूज कंडोम से बनते हैं.
चीन में कौन मशहूर कहावत है चीन में कुर्सी और टेबल को छोड़कर हर तरह की चार पांच वाली चीज खाई जाती है. चीन मैं मगरमच्छ, चमगादड़ तथा सांप तक खाए जाते हैं. सिर्फ यही नहीं इनके यूलीन शहर में एक त्यौहार मनाया जाता है जिसमें कि वहां पर कुत्तों को मारकर खा जाते हैं. CLICK HERE
यह बात जानकर आपको हैरानी होगी चीन में छोटे बच्चों के पेशाब से अंडे उबाले जाते हैं. स्कूल में बाल्टी और बेसिन में भर कर रखा जाता है, और अंडे बेचने वाले स्कूल जब खत्म होता है तो इसे लेने आते हैं. दोस्तों अमेरिका की जीडीपी पिछले 60 वर्षों में 40 गुना बढ़ी है और वही चीन की जीडीपी में पिछले 60 वर्षों में 200 गुना की वृद्धि हुई है. बावजूद इसके चीन में 10 करोड से अधिक लोग दिन का सिर्फ ₹70 केवल कमाते हैं.
दोस्तों दुनिया में जितने भी जायंट पांडा है उन सबका मालिक चीन है, सातवीं शताब्दी से चीन शासक जायंट पांडा को तोहफे के रूप में देते आए हैं यह सिलसिला 1980 तक चला. इसके बाद चीनी सरकार नहीं से भाड़े पर देने का फैसला किया. पूरी दुनिया में 27 ऐसे चिड़ियाघर जहां पर यह पांडा पाए जाते हैं इस पांडा को भाड़े पर लेने के लिए 3 को सालाना ₹70000000 देने पड़ते हैं अगर इस पांडा के बच्चे होते हैं तो उसका अधिकार भी लीगल तरीके से चीन का होगा और उसका भी रेंट चीनी वसूल करेगा जिसका सालाना 4 करोड रुपए है.
दोस्तों चीन के पुलिस निगरानी रखने के लिए हंस का इस्तेमाल करते हैं उनका मानना है कि यह ज्यादा आक्रमक है दृष्टि ज्यादा बेहतर है. चीन दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित देश है चीन में हर साल 1600000 लोग केवल प्रदूषित हवा के कारण मरते हैं. दोस्तों चीन बड़ा ही गजब का देश है वहां ना तो क्रिसमस मनाया जाता ना ही दिवाली फिर भी क्रिसमस की 85% क्रिसमस ट्री और दिवाली के 70% लाइट्स चीन में ही बनती है.
चीन के चौन किंग में फोन से एडिक्टेड लोगों के लिए चलने के लिए अलग से लेन बनाया गया ताकि वह सुरक्षित सड़कों पर चल सके फ्रेंड्स चीन में ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है, अगर आप चीन के किसी ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं तो आप कॉल सेंटर में कॉल कर सकते हैं वे दो लोगों को भेजेंगे जिसमें एक आपका गाड़ी संभाल लेगा दूसरा आपको बाइक पर बैठाकर आपके डेस्टिनेशन पर छोड़ देगा. चीन में ही दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था, जो 101 किलोमीटर का था जो 12 दिन तक जाम लगा था.
दोस्तों चीन में कॉकरोच की बहुत बड़ी वैल्यू है चीन में कॉकरोच फार्मिंग होती है बीच में करोड़ों काकरोच को पाला जाता है. कॉकरोच को रेस्टोरेंट में खाने के लिए भेजे जाते हैं साथ ही चीन में कॉकरोच से दवा भी बनती है. वहां के कॉकरोच के फार्मर बड़ी-बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी को कॉकरोच बेच देते हैं. इन कॉकरोच को कॉस्मेटिक्स में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है, कॉकरोच फार्मिंग चीन में एक बूमिंग बिजनेस है.
दोस्तों चीन में एक हैरान कर देने वाला ऐतिहासिक तथ्य यह है कि 1963 में चीन अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने और जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के लिए एक करोड़ महिलाओं को अमेरिका को बेचने का प्रस्ताव रखा था. चीन दुनिया का सबसे बेरहम देश भी माना जाता है जितनी मौत की सजा पूरी दुनिया में सभी देशों को मिलाकर दी जाती है, उससे दोगुनी ज्यादा चीन के देश में अकेले दी जाती है. तो दोस्तों यह थे चीन के बारे में कुछ अजीबोगरीब तथ्य.
